12/03/2014

" आगमन तेजस्विनी सम्मान -2014 "

"कनाडा से प्रकाशित होने वाली साहित्यिक पत्रिका " साहित्य कुंज " के दिसम्बर प्रथम अंक में प्रकाशित" : Online link :

http://www.sahityakunj.net/SAMACHAR/India/Seema_Gupta_aagamantejasvinisamman_2014.htm
दिनांक 23/11/2014 को आगमन के संस्थापक पवन जैन और आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण , वार्षिक सम्मान समारोह-2014 , कविसम्मेलन एवं मुशायरा का भव्य आयोजन कैलाश अस्पताल,नोयडा-27 में हुआ. इस अवसर पर " आगमन सम्मान चयन समिति " द्वारा महिला उधमी , सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता ,अंतर्राष्टीय स्तर पर प्रकाशित लेखिका , कवयित्री एवं शायरा सुश्री सीमा गुप्ता ((गुडगाँव हरयाणा)) को " आगमन तेजस्विनी सम्मान -2014 " से सम्मानित किया गया .
सुश्री सीमा गुप्ता को " आगमन तेजस्विनी सम्मान" डॉ केशरी लाल वर्मा (चेयरमैन तकनिकी एवं वैज्ञानिक शब्दावली आयोग एवं निदेशक केन्द्रीय हिंदी निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली) , एवं डॉ मधुप मोहटा (भारीतय विदेश सेवा वरिष्ट सलाहकार ) दवारा प्रदान किया गया

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी (उपमहानिदेशक आकाशवाणी नई दिल्ली ) डॉ हरी सुमन बिष्ट (सचिव हिंदी अकादमी दिल्ली) , डॉ रमा सिंह (सदस्य केंद्रीय हिंदी समिति भारत सरकार नई दिल्ली ) , श्री अलोक यादव ( क्षत्रिय भविष्य निधि आयुक्त बरेली ) और देश के अनेक वरिष्ट साहित्यकारों ने कार्यकर्म की शोभा बढ़ाई।






4/30/2014

"उस रात की बात.... "


"उस रात की बात.... "


चांदनी की सरगोशियाँ में


नहा कर मचलता


सियाह रात का हुस्न


उसपे बेख़ौफ़ होकर तेरे बाजुओं में


रुसवाइयों की थकन का पनाह पा जाना


लबों की चुप्पियों में दफ़न


इश्क का वो अंगारा


अचानक से


जिस्म की सरहदों से


झाँकने लगा है


कब तक छुप सकेगी


जमाने से आखिर


"उस रात की बात.... "

4/23/2014

"दुष्यंत की अंगूठी "


"दुष्यंत की अंगूठी "

मेरी ठिठकी हुई पलकों में 
सदियों से उलझा एक लम्हा 
जिसे अपनी आँखों से छु कर
तुने मेरे नाम कर दिया था
और तेरे अश्क के एक कतरे ने
तुझसे छुप कर
मेरी आँखों में पनाह ली थी
इश्क की अधूरी चांदनी का
हिसाब मांगने ज़िद पे उतर आया है
सिसकने लगा है मेरी हथेली पे
वो बदनसीब कतरा भी
दुष्यंत की अंगूठी की तरह