12/17/2011

Recording for "SALAM-E-MEHFIL" for ZEE Salam TV Channel dated 14/12/2011

My First Recording for "SALAM-E-MEHFIL" for ZEE Salam TV Channel dated 14/12/2011 with famous and well known Shayar at Film City Noida

The program will be telecasted on Z SALAM TV CHANNEL in Jan 2012

Jnaab "Ahmer Jalesary"
Jnaab "Hasan Iqbal"
Jnaab " Satay Chandan Pathak"
Jnaab "Gulshan mehra"
Jnaab "Mukarram Adna Ishqabadi"
Jnaab "Waris Warsi"
Jnaab " Abdul Hameed Saaz"
Jnaab " Shakeel Jamal"







12/09/2011

My Poetry and detailed Review by Respected Nasim Shahid ji Published in a leading News paper "DAILY PAKISTAN" (Pakistan) 09/12/2011

My Poetry and detailed Review by Respected Nasim Shahid ji Published in a leading News paper "DAILY PAKISTAN" (Pakistan) 09/12/2011


My Poetry Published in a leading News paper "DAILY PAKISTAN" (Pakistan)

http://www.dailypak.com/

Courtesy : Respected Nasim Shahid ji

I am highly obliged and thankful to Jnab Nasim Shahid ji to give such prestigious space to my "POETRY" along with his detailed review in A LEADING NEWSPAPER 'DAILY PAKISTAN" ON 9/12/2011. I am over overwelmd by his kind gesture .

I am thankful to the god that i am surrounded with such kind hearted and good friends from neighbour country. I am always blessed with their good wishes care and affection on every stage of my achievement and their blessings are real "ASSET" for me.

Sarhad paar ke sabhi Dosto'n ka dil se shukriya.--



Beauty of Brain

by nasim shahid

Facebook pr Irum hashmi ne mujhe kaha kh main seema gupta ko add karon - seema Gupta ko add kr lia to aik achi poet se mulakat ho gai - Dubai main un ko BEAUTY OF BRAIN ka khatab bi mil choka hai .seema ki poetry ka halka bohat big hota jaraha hai khas kr pakistan main un ko chahne wale bohat zeyada ho gai hain-
seema india ke city hariyana ki rehne wali hain . in ki pehchan poetry hai. BBC se in ki awaz world tk pohnchi hai .facebook sarhadon ko nai manta yehi wajha hai kh seema pakistn main bohat Makbool ho rhai hain - wo kabhi pakistan nai aayin pr jb kabhi aayen gi to un ko pehchan ka koi masla nai ho ga.seema india main modren poetry main aik aham naam hain .un ki poetry ko read karen to lagta hai wo hamari hi baat kr rahi hon. nu ki poetry univarsal hai .parveen shakar our noshi gelani ka rang in main nazar aata hai.ye Aurat ki naswani jazbon ki baat karti hain .in ke kehne ka andaz dilon ko moh leney wala hai .wo naswaniyat ki baat karte karte zendagi ke halat pr bi lekhti hain .in ki book dard ka daria ko Award mil choka hai .mujhe khushi hai kh irum ki wajha se mujhe seema ki poetry reading ka mokha mila .

"NAZM"
waqat ka fir yoon hamen
aazamana hova
un ko rothe hove jisay
zamana hova
bedard zalem hai
apna dil katel hai
jism ki dewaroon se
sir ka takrana hova
tanhayien roswayien
askoon ki shehnayien
yoon kisi ki yadon ka
ragoon main samana h
ragoon main samana hai
wafa ki lash ko ab
kafan bi naseeb nova
yoon sanam bewafa se
dil lagana hova
--

11/11/2011

My Poetry Published in a leading News paper "DAILY PAKISTAN" (Pakistan) 10/11/2011

My Poetry Published in a leading News paper "DAILY PAKISTAN" (Pakistan) 10/11/2011


My Poetry Published in a leading News paper "DAILY PAKISTAN" (Pakistan)

Courtesy : Respected Nasim Shahid ji

I am highly obliged and thankful to Jnab Nasim Shahid ji to give such prestigious space to my "POETRY" in A LEADING NEWSPAPER 'DAILY PAKISTAN" ON 10/11/2011. I am over overwelmd by his kind gesture .

Special thanks to Irum Hashmi to introduec me to Nasim Shahid ji

Sarhad paar ke sabhi Dosto'n ka dil se shukriya.--



"जिन्दगी"


जीने का फकत एक बहाना
तलाश करती ये जिन्दगी,
अनचाही किसकी बातें
बेशुमार करती ये जिन्दगी...

कोई नही फ़िर किसे
कल्पना मे आकर देकर,
यहाँ वहां आहटों मे
साकार करती ये जिन्दगी...

इक लम्हा प्यार का
जीने की बेताबी बढा,
खामोशी से एक स्पर्श का
इंतजार करती ये जिन्दगी..

ना एहतियात, ना हया,
ना फ़िक्र किसी जमाने की,
बेबाकी से दर्द का
इजहार करती ये जिन्दगी...

रिश्तों के उलझे सिरों का
कोई छोर नही लेकिन,
हर बेडीयों को तोड़ने का
करार करती ये जिन्दगी...

बंजर से नयन, निर्जन ये तन,
अवसादित मन,
उफ़! इस बेहाली से हर लम्हा
तकरार करती ये जिन्दगी....

10/30/2011

" मेरी उम्मीदों को नाकाम ना होने देना "















" मेरी उम्मीदों को " ज़िंदगी की उदास राहों में,
कोई एक राह तो ऐसी होगी,
तुम तक जो मुझे लेके चली आयेगी ...
इन बिखरते ओर सम्भालते हुए लम्हात में ,
एक कोई लम्हा भी तो ऐसा होगा,
तेरी खुशबू मुझे महका के चली जायेगी........
ये मोहब्बत के जूनून का ही असर हो शायद ,
तेरे आने की ही आहट कुछ ऐसी होगी,
मेरी साँसों की जो रफ़्तार बढ़ा जायेगी...........
मेरी पल पल की दुआओं में,
कोई एक दुआ तो होगी,
तेरे दरबार में मकबूल करी जायेगी.......
तूने जो मेरी मोहब्बत के लिये होंगे लिखे,
उन्हीं फूलों से एक बार ज़रूर,
खुशबुओं से मेरी आगोश भरी जायेगी........
मैने आवाज़ दुआओं की उठा रक्खी है,
तेरे दरबार में उम्मीद सजा रखी है,
"मेरी उम्मीदों को नाकाम ना होने देना"




http://swargvibha.freezoka.com/kavita/all%20kavita/Seema%20Gupta/meri%20unmeed%20ko%20nakaam.htm



10/19/2011

दुनिया वालों से डर न जाए कहीं


दुनिया वालों से डर न जाए कहीं
इश्क तेरा बिखर न जाए कहीं

डूबता जा रहा है जिसमें तू
वो नदी भी उतर न जाए कहीं

जिस तरफ से पलट के आई मैं
खौफ है तू उधर न जाए कहीं

राह तकती रहूंगी मैं लेकिन
फ़िक्र है तू मुकर न जाए कहीं

दर्द ही दर्द का मुहाफ़िज़ है
दर्द हद से गुज़र न जाए कहीं

सर झुका तो दिया है क़दमों में
बंदगी बे-असर न जाए कहीं

इश्क की बारगाह में "सीमा"
हुस्न खुद ही संवर न जाए कहीं

8/20/2011

The Sunday Indian Hindi” presents 111 TOP HINDI WOMEN WRITERS OF 21ST CENTURY

“The Sunday Indian Hindi” presents 111 TOP HINDI WOMEN WRITERS OF 21ST CENTURY
I am highly obliged to the Editor of the Magazine to give such prestigious space in the special edition of “THE SUNDAY INDIAN HINDI” 21ST August 2011. It is really a matter of pride to get recognisation among “111 TOP HINDI WOMEN WRITERS OF 21ST CENTURY”.


















8/17/2011

" NIKHAAR Internationl "Mag Islam Abad r "Mianwali Express" (PAKISTAN)"

My book review for "Dard ka dariya" and my poetry published in three famous magzine and news paper in Pakistan:-

" NIKHAAR Internationl "Mag Islam Abad r "Mianwali Express" (PAKISTAN)





My book review for "Dard ka dariya" and my poetry published in:-
" NIKHAAR Internationl "Mag Islam Abad r "Mianwali Express" (PAKISTAN)

8/06/2011

Seema Gupta on DD National



It was a wonderful experience to participate in a special programme "Open Channel" on Monady 11th July 2011 at Electronic Media production Centre of IGNU Delhi. This was a Question Answer session about contribution in literature and poetry. Which was conducted by Dr Waris Ahmad Khan Dy Director of Electronic Media production Centre of IGNU and Mr Mohammed Tariq Faizi , Secretary General URDU PRESS CLUB·
This programme was aired on DD National on 18th July at 6 am and on Gyan Darshan on 18th July at 9.30 pm .
I am highly thankful to the Dr Waris Ahmad Khan and Mr Mohammed Tariq Faizi for giving me this opportunity to be part of this programme

8/03/2011

हजारों ख्वाब आँखों में हमारी मुस्कुराये हैं



हजारों ख्वाब आँखों में हमारी मुस्कुराये हैं
तेरे मिलने की बेताबी ने क्या क्या गुल खिलाये हैं

तसव्वुर ने तेरे फिर रात भर मुझको जगाया है
तेरी चाहत ने मेरी नींद पर पहरे लगायें हैं ......

लबों पर प्यास रखी है मिलन की आस रखी है
वही यादों का दरया है वही ठंडी हवाएं हैं

ये मंज़र शाम ढलने का , ये भीगी रात का दामन
तेरी यादों ने ऐ जानम यहीं खेमे लगाये हैं

ये तन्हाई , ये खामोशी , ये 'सीमा' हिज्र के लम्हे
रुपहली चांदनी रातों में , हम खुद को जलाएं हैं

7/02/2011

"तबियत कुछ बहलने सी लगी है "



हवा पुर कैफ चलने सी लगी है
तबियत कुछ बहलने सी लगी है

नया सा ख्वाब आँखों में सजा है
पुरानी रुत बदलने सी लगी है

है उसका ज़िक्र लेकिन वो नहीं है
कमी हर वक़्त खलने सी लगी है

रखा है एक दिया चौखट पे हम ने
उम्मीद -ए -शाम ढलने सी लगी है

सुनी है चाप जब से उसकी "सीमा"
मेरी भी साँस चलने सी लगी है

5/30/2011

7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 21ST MAY TO 28TH MAY 2011 IN U.A.E






"DR. LARI AZAD, SEEMA GUPTA WITH THE HONOUR OF "MISS BEAUTY WITH BRAIN 2011" , NIRODA HANDIQUE " MISS WORLD AIPC 2011, DR. K.P SUDHIRA "MISS TRIP HETRIC 2011" with DR. SHOBHNA JAIN"







"WITH GUEST OF HONOUR MS. SHAZIA QIDWAI AT INAUGURAL SESSION 7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 22ND MAY 2011 AT HOTEL FOUR POINTS BY SHERETON,Bur Dubai "
"WITH MR. IMRAN MOJIB SENIOR REPORTER "GULF TODAY" AT INAUGURAL SESSION 7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 22ND MAY 2011 AT HOTEL FOUR POINTS BY SHERETON,Bur Dubai "









PRECEIOUS MOMENT OF RECEIVING THE HONOUR OF "MISS BEAUTY WITH BRAIN" AT ABU DHABI HOTEL RADISSON BLU,Golf Plaza, Yas Island FELICIATION CEREMONY 24TH MAY 2011 BY " PROF (DR) LARI AZAD, DR. SHOBHNA JAIN, DR. SANDHYA MERIYA, NIRODA HANDIQUE , DR ASHA GUPTA, H.C. SUJATHAMMA, DR PRABHA NERALGI

























































"RELEASE OF "HEART BEATS OF INDIA" WRITTEN BY DR. LARI AZAD AT INAUGURAL SESSION 7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 22ND MAY 2011 AT HOTEL FOUR POINTS BY SHERETON,Bur Dubai"

"RELEASE OF INTERNATIONAL MAGZINE "SAURABH" AT INAUGURAL SESSION 7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 22ND MAY 2011 AT HOTEL FOUR POINTS BY SHERETON,Bur Dubai"











http://webvarta.com/news_detail.php?cu_id=65868&news_id=2
http://visharadtimes.com/detailsnews.php?id=193

5/17/2011

BBC.co.uk "आप की पसंद " 15/5/2011 में मेरी आवाज में मेरी गजल

BBC.co.uk "आप की पसंद " 15/5/2011 में मेरी आवाज में मेरी तीन गजलों को यहाँ सुनिए

१) फिर उसी शाख पर नशेमन बनाया जाए
२) भेजता वो भी अब गुलाब नहीं
३) ख़्वाब जैसे ख्याल होते हैं


5/09/2011

"BBC.co.uk "आप की पसंद " 8/5/2011 में मेरी आवाज में मेरी नज़्म/ ग़ज़ल

BBC.co.uk "आप की पसंद " 8/5/2011 में मेरी आवाज में मेरी नज़्म

मेरी चार नज़्मों को मेरी ही आवाज में यहाँ सुनिए
My recording starts from 1.15 hrs .

1)चाँद मुझे लौटा दो ना
2)रात भर चाँद को चुपके से हथेली पे उतारा हमने
3)प्यार की बाते कर लें अपने दिलदार की बाते कर लें
4) याद किया तुमने या नहीं जरा बताओ

जिसे आप सभी इस लिंक
http://www.bbc.co.uk/iplayer/episode/p00gf7r4/Aap_Ki_Pasand_08_05_2011/ जाकर सुन सकते हैं.

My recording starts from 1.15 hrs .

watch this recording on you tube also

5/02/2011

"BBC.co.uk "आप की पसंद " में मेरी आवाज में मेरी नज़्म/ ग़ज़ल

"BBC.co.uk "आप की पसंद " में मेरी आवाज में मेरी नज़्म/ ग़ज़ल



आज फिर एक ख़ुशी का मौका है मेरे लिए BBC UK से प्रसारित होने वाले Musical प्रोग्राम "आप की पसंद " में मेरी में आवाज मेरी नज़्म/ ग़ज़ल को स्थान मिला है,


मेरी तीन नज़्म/ गजलो को मेरी ही आवाज में यहाँ सुनिए

1)प्यार बेपनाह करते रहे
2)मुलाकात कर लें
3)अपनी कहानी उसकी जुबानी
जिसे आप सभी इस लिंक
http://www.bbc.co.uk/iplayer/episode/p00g7z8s/Aap_Ki_Pasand_01_05_2011/ जाकर सुन सकते हैं.

The programme is for 1.57 hrs and my gazal starts from 0.57 hr.

4/26/2011

"ख्वाब जैसे ख्याल होते हैं"


ख्वाब जैसे ख्याल होते हैं
इश्क में ये कमाल होते हैं

एक नमूना हो ज़िन्दगी जिनकी
लोग वो बे मिसाल होते हैं

गम अजब हैं यहाँ सितारों के
चाँद को भी मलाल होते हैं

शब् की तनहाइयों में अक्सर ही
जलवा-गर सब ख्याल होते हैं

इश्क बर्बाद हो गया कैसे
हुस्न से ये सवाल होते हैं

उनकी फुरक़त में रात दिन "सीमा"
आजकल हम निढाल होते हैं


4/04/2011

" हवाओं के जेवर "


"हवाओं के जेवर "

मौसम के खजाने से
एक लम्हा बहारो का
दिल करता है चुरा लाऊं
बारिशों के घुंघरू
हवाओं के जेवर
शाखाओं की हंसी
फिजाओं की झालर
पगडंडियों की सांसो को
छु कर कभी देखा ही नहीं …..

3/07/2011

अश्को के घुंघरू




"अश्को के घुंघरू "

धडकनों के अनगिनत जुगनू
कहाँ सब्र से काम लेते हैं
चारो पहर खुद से उलझते हैं
तेरे ही किस्से तमाम होते हैं
लम्हा लम्हा तुझको दोहराना
यही एक काम उल्फत का
हवाओं के परो पर लिखे
इनके पैगाम होते हो
कभी बेदारियां खुद से
कभी शिकवे शिकायत भी
तेरी यादो की शबनम में
मेरे अश्को के सब घुंघरू
तबाह सुबह शाम होते हैं
धडकनों के अनगिनत जुगनू
कहाँ सब्र से काम लेते हैं

2/07/2011

"चांदनी पीती रही"


"चांदनी पीती रही"

आँखे सुराही घूंट घूंट
चांदनी पीती रही
इश्क की बदनाम रूहें
अनकहे राज जीती रही
रात रूठी बैठी रही
नाजायज ख्वाब के पलने झुला
नींद उघडे तन लिए
पैरहन खुद ही सीती रही
हसरतों के थान को
दीमक लगी हो वक़्त की
बेचैनियों के वर्क में
उम्र ऐसी बीती रही
आँखे सुराही घूंट घूंट
चांदनी पीती रही

1/24/2011

"युध्भूमि" त्रेमासिक पत्रिका का "सिसकती इंसानियत"


"युध्भूमि" त्रेमासिक पत्रिका का "सिसकती इंसानियत" का अंक मिला, किन शब्दों में आदरणीय प्रदीप जी का आभार प्रकट करूं समझ ही नहीं आ रहा. मेरी ताशकंत की यात्रा को आदरणीय शास्त्री जी की प्रतिमा और विवरण सहित जिस सुन्दरता से निखार कर युध्भूमि में अनुपम स्थान मिला है बस अभिभूत हूँ. कभी कभी कुछ कहने को शब्द भी कम पड़ जाते हैं, आज वही स्थिति मेरे सामने है.
सच में बेहद ही अनूठी प्रस्तुती है ये "युध्भूमि" , कितने सवाल कितने जवाब.....कितने संकल्प और न जाने साहित्य की कितनी सर्द गर्म आहटे समेटे अपने आप में एक सम्पूर्ण पत्रिका है.
आदरणीय सलीम प्रदीप जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई इतनी शानदार पेशकश पर. आप सभी का ये प्रयास अत्यंत सराहनीय है , नये पुराने साहित्य से परिचय कराने उनसे जुडी विस्तृत जानकारी देने में जो मेहनत आप लोग करते हैं अपना कीमती समय लगाकर उसके लिए शुक्रिया शब्द बेहद ही छोटा सा है. .युध्भूमि दिन बा दिन उचाईयों के नये आयाम स्थापित करे इन्ही शुभकामनाओ के साथ ..



"युध्भूमि" पत्रिका का वार्षिक शुल्क १००/- रूपये है. इस पत्रिका को यहाँ संपर्क कर के प्राप्त किया जा सकता है.
"बी-२, मानसरोवर पार्क, शाहदरा , दिल्ली -110032"
दूरभाष - 9312034120
ईमेल- yudhbhumi@gmail.com

1/22/2011

"कोई इस चाँद से पूछे"



"कोई इस चाँद से पूछे"

पहाड़ियों , घाटियों के ऊपर
बादलों की धारा में बहता
झील की
डबडबाती आँखों में तैरता
चुप सा तन्हा चाँद का टुकड़ा
सितारों की जगमगाहट ओढ़
रात और दिन के बीच का सफ़र
निरंतर तय कर रहा है
एकांत में जीना कैसा होता है
कोई इस चाँद से पूछे....