My First Recording for "SALAM-E-MEHFIL" for ZEE Salam TV Channel dated 14/12/2011 with famous and well known Shayar at Film City Noida
The program will be telecasted on Z SALAM TV CHANNEL in Jan 2012
10/19/2011
दुनिया वालों से डर न जाए कहीं
दुनिया वालों से डर न जाए कहीं
इश्क तेरा बिखर न जाए कहीं
डूबता जा रहा है जिसमें तू
वो नदी भी उतर न जाए कहीं
जिस तरफ से पलट के आई मैं
खौफ है तू उधर न जाए कहीं
राह तकती रहूंगी मैं लेकिन
फ़िक्र है तू मुकर न जाए कहीं
दर्द ही दर्द का मुहाफ़िज़ है
दर्द हद से गुज़र न जाए कहीं
सर झुका तो दिया है क़दमों में
बंदगी बे-असर न जाए कहीं
इश्क की बारगाह में "सीमा"
हुस्न खुद ही संवर न जाए कहीं
8/20/2011
The Sunday Indian Hindi” presents 111 TOP HINDI WOMEN WRITERS OF 21ST CENTURY
“The Sunday Indian Hindi” presents 111 TOP HINDI WOMEN WRITERS OF 21ST CENTURY
I am highly obliged to the Editor of the Magazine to give such prestigious space in the special edition of “THE SUNDAY INDIAN HINDI” 21ST August 2011. It is really a matter of pride to get recognisation among “111 TOP HINDI WOMEN WRITERS OF 21ST CENTURY”.
I am highly obliged to the Editor of the Magazine to give such prestigious space in the special edition of “THE SUNDAY INDIAN HINDI” 21ST August 2011. It is really a matter of pride to get recognisation among “111 TOP HINDI WOMEN WRITERS OF 21ST CENTURY”.

8/06/2011
Seema Gupta on DD National
It was a wonderful experience to participate in a special programme "Open Channel" on Monady 11th July 2011 at Electronic Media production Centre of IGNU Delhi. This was a Question Answer session about contribution in literature and poetry. Which was conducted by Dr Waris Ahmad Khan Dy Director of Electronic Media production Centre of IGNU and Mr Mohammed Tariq Faizi , Secretary General URDU PRESS CLUB·
This programme was aired on DD National on 18th July at 6 am and on Gyan Darshan on 18th July at 9.30 pm .
I am highly thankful to the Dr Waris Ahmad Khan and Mr Mohammed Tariq Faizi for giving me this opportunity to be part of this programme
8/03/2011
हजारों ख्वाब आँखों में हमारी मुस्कुराये हैं
हजारों ख्वाब आँखों में हमारी मुस्कुराये हैं
तेरे मिलने की बेताबी ने क्या क्या गुल खिलाये हैं
तसव्वुर ने तेरे फिर रात भर मुझको जगाया है
तेरी चाहत ने मेरी नींद पर पहरे लगायें हैं ......
लबों पर प्यास रखी है मिलन की आस रखी है
वही यादों का दरया है वही ठंडी हवाएं हैं
ये मंज़र शाम ढलने का , ये भीगी रात का दामन
तेरी यादों ने ऐ जानम यहीं खेमे लगाये हैं
ये तन्हाई , ये खामोशी , ये 'सीमा' हिज्र के लम्हे
रुपहली चांदनी रातों में , हम खुद को जलाएं हैं
तेरे मिलने की बेताबी ने क्या क्या गुल खिलाये हैं
तसव्वुर ने तेरे फिर रात भर मुझको जगाया है
तेरी चाहत ने मेरी नींद पर पहरे लगायें हैं ......
लबों पर प्यास रखी है मिलन की आस रखी है
वही यादों का दरया है वही ठंडी हवाएं हैं
ये मंज़र शाम ढलने का , ये भीगी रात का दामन
तेरी यादों ने ऐ जानम यहीं खेमे लगाये हैं
ये तन्हाई , ये खामोशी , ये 'सीमा' हिज्र के लम्हे
रुपहली चांदनी रातों में , हम खुद को जलाएं हैं
7/02/2011
"तबियत कुछ बहलने सी लगी है "
हवा पुर कैफ चलने सी लगी है
तबियत कुछ बहलने सी लगी है
नया सा ख्वाब आँखों में सजा है
पुरानी रुत बदलने सी लगी है
है उसका ज़िक्र लेकिन वो नहीं है
कमी हर वक़्त खलने सी लगी है
रखा है एक दिया चौखट पे हम ने
उम्मीद -ए -शाम ढलने सी लगी है
सुनी है चाप जब से उसकी "सीमा"
मेरी भी साँस चलने सी लगी है
5/30/2011
7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 21ST MAY TO 28TH MAY 2011 IN U.A.E

"DR. LARI AZAD, SEEMA GUPTA WITH THE HONOUR OF "MISS BEAUTY WITH BRAIN 2011" , NIRODA HANDIQUE " MISS WORLD AIPC 2011, DR. K.P SUDHIRA "MISS TRIP HETRIC 2011" with DR. SHOBHNA JAIN"
"WITH GUEST OF HONOUR MS. SHAZIA QIDWAI AT INAUGURAL SESSION 7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 22ND MAY 2011 AT HOTEL FOUR POINTS BY SHERETON,Bur Dubai "
"WITH MR. IMRAN MOJIB SENIOR REPORTER "GULF TODAY" AT INAUGURAL SESSION 7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 22ND MAY 2011 AT HOTEL FOUR POINTS BY SHERETON,Bur Dubai "
PRECEIOUS MOMENT OF RECEIVING THE HONOUR OF "MISS BEAUTY WITH BRAIN" AT ABU DHABI HOTEL RADISSON BLU,Golf Plaza, Yas Island FELICIATION CEREMONY 24TH MAY 2011 BY " PROF (DR) LARI AZAD, DR. SHOBHNA JAIN, DR. SANDHYA MERIYA, NIRODA HANDIQUE , DR ASHA GUPTA, H.C. SUJATHAMMA, DR PRABHA NERALGI
"RELEASE OF "HEART BEATS OF INDIA" WRITTEN BY DR. LARI AZAD AT INAUGURAL SESSION 7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 22ND MAY 2011 AT HOTEL FOUR POINTS BY SHERETON,Bur Dubai"
"RELEASE OF INTERNATIONAL MAGZINE "SAURABH" AT INAUGURAL SESSION 7TH AIPC INTERNATIONAL CONGRESS 22ND MAY 2011 AT HOTEL FOUR POINTS BY SHERETON,Bur Dubai"
http://webvarta.com/news_detail.php?cu_id=65868&news_id=2
http://visharadtimes.com/detailsnews.php?id=193
5/17/2011
BBC.co.uk "आप की पसंद " 15/5/2011 में मेरी आवाज में मेरी गजल
BBC.co.uk "आप की पसंद " 15/5/2011 में मेरी आवाज में मेरी तीन गजलों को यहाँ सुनिए
१) फिर उसी शाख पर नशेमन बनाया जाए
२) भेजता वो भी अब गुलाब नहीं
३) ख़्वाब जैसे ख्याल होते हैं
१) फिर उसी शाख पर नशेमन बनाया जाए
२) भेजता वो भी अब गुलाब नहीं
३) ख़्वाब जैसे ख्याल होते हैं
5/02/2011
"BBC.co.uk "आप की पसंद " में मेरी आवाज में मेरी नज़्म/ ग़ज़ल
"BBC.co.uk "आप की पसंद " में मेरी आवाज में मेरी नज़्म/ ग़ज़ल
आज फिर एक ख़ुशी का मौका है मेरे लिए BBC UK से प्रसारित होने वाले Musical प्रोग्राम "आप की पसंद " में मेरी में आवाज मेरी नज़्म/ ग़ज़ल को स्थान मिला है,
मेरी तीन नज़्म/ गजलो को मेरी ही आवाज में यहाँ सुनिए
1)प्यार बेपनाह करते रहे
2)मुलाकात कर लें
3)अपनी कहानी उसकी जुबानी
जिसे आप सभी इस लिंक http://www.bbc.co.uk/iplayer/episode/p00g7z8s/Aap_Ki_Pasand_01_05_2011/ जाकर सुन सकते हैं.
The programme is for 1.57 hrs and my gazal starts from 0.57 hr.
आज फिर एक ख़ुशी का मौका है मेरे लिए BBC UK से प्रसारित होने वाले Musical प्रोग्राम "आप की पसंद " में मेरी में आवाज मेरी नज़्म/ ग़ज़ल को स्थान मिला है,
मेरी तीन नज़्म/ गजलो को मेरी ही आवाज में यहाँ सुनिए
1)प्यार बेपनाह करते रहे
2)मुलाकात कर लें
3)अपनी कहानी उसकी जुबानी
जिसे आप सभी इस लिंक http://www.bbc.co.uk/iplayer/episode/p00g7z8s/Aap_Ki_Pasand_01_05_2011/ जाकर सुन सकते हैं.
The programme is for 1.57 hrs and my gazal starts from 0.57 hr.
4/26/2011
"ख्वाब जैसे ख्याल होते हैं"
ख्वाब जैसे ख्याल होते हैं
इश्क में ये कमाल होते हैं
एक नमूना हो ज़िन्दगी जिनकी
लोग वो बे मिसाल होते हैं
गम अजब हैं यहाँ सितारों के
चाँद को भी मलाल होते हैं
शब् की तनहाइयों में अक्सर ही
जलवा-गर सब ख्याल होते हैं
इश्क बर्बाद हो गया कैसे
हुस्न से ये सवाल होते हैं
उनकी फुरक़त में रात दिन "सीमा"
आजकल हम निढाल होते हैं
4/04/2011
" हवाओं के जेवर "
मौसम के खजाने से
एक लम्हा बहारो का
दिल करता है चुरा लाऊं
बारिशों के घुंघरू
हवाओं के जेवर
शाखाओं की हंसी
फिजाओं की झालर
पगडंडियों की सांसो को
3/07/2011
अश्को के घुंघरू
"अश्को के घुंघरू "
धडकनों के अनगिनत जुगनू
कहाँ सब्र से काम लेते हैं
चारो पहर खुद से उलझते हैं
तेरे ही किस्से तमाम होते हैं
लम्हा लम्हा तुझको दोहराना
यही एक काम उल्फत का
हवाओं के परो पर लिखे
इनके पैगाम होते हो
कभी बेदारियां खुद से
कभी शिकवे शिकायत भी
तेरी यादो की शबनम में
मेरे अश्को के सब घुंघरू
तबाह सुबह शाम होते हैं
धडकनों के अनगिनत जुगनू
कहाँ सब्र से काम लेते हैं
2/07/2011
"चांदनी पीती रही"
"चांदनी पीती रही"
आँखे सुराही घूंट घूंट
चांदनी पीती रही
इश्क की बदनाम रूहें
अनकहे राज जीती रही
रात रूठी बैठी रही
नाजायज ख्वाब के पलने झुला
नींद उघडे तन लिए
पैरहन खुद ही सीती रही
हसरतों के थान को
दीमक लगी हो वक़्त की
बेचैनियों के वर्क में
उम्र ऐसी बीती रही
आँखे सुराही घूंट घूंट
चांदनी पीती रही
1/24/2011
"युध्भूमि" त्रेमासिक पत्रिका का "सिसकती इंसानियत"
"युध्भूमि" त्रेमासिक पत्रिका का "सिसकती इंसानियत" का अंक मिला, किन शब्दों में आदरणीय प्रदीप जी का आभार प्रकट करूं समझ ही नहीं आ रहा. मेरी ताशकंत की यात्रा को आदरणीय शास्त्री जी की प्रतिमा और विवरण सहित जिस सुन्दरता से निखार कर युध्भूमि में अनुपम स्थान मिला है बस अभिभूत हूँ. कभी कभी कुछ कहने को शब्द भी कम पड़ जाते हैं, आज वही स्थिति मेरे सामने है.
सच में बेहद ही अनूठी प्रस्तुती है ये "युध्भूमि" , कितने सवाल कितने जवाब.....कितने संकल्प और न जाने साहित्य की कितनी सर्द गर्म आहटे समेटे अपने आप में एक सम्पूर्ण पत्रिका है.
आदरणीय सलीम प्रदीप जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई इतनी शानदार पेशकश पर. आप सभी का ये प्रयास अत्यंत सराहनीय है , नये पुराने साहित्य से परिचय कराने उनसे जुडी विस्तृत जानकारी देने में जो मेहनत आप लोग करते हैं अपना कीमती समय लगाकर उसके लिए शुक्रिया शब्द बेहद ही छोटा सा है. .युध्भूमि दिन बा दिन उचाईयों के नये आयाम स्थापित करे इन्ही शुभकामनाओ के साथ ..


"बी-२, मानसरोवर पार्क, शाहदरा , दिल्ली -110032"
दूरभाष - 9312034120
ईमेल- yudhbhumi@gmail.com
1/22/2011
"कोई इस चाँद से पूछे"
Subscribe to:
Posts (Atom)