5/02/2009

"आदि ”



आदित्य रंजन (आदि ) के पहले जन्म दिवस पर असीम स्नेह प्यार , आशीर्वाद और ढेरो दुआओं के साथ ये कुछ पंक्तियाँ आज आदि के नाम....

"आदि ”

हम सब की दुआओं का आदि
तुम कुछ ऐसे फल पाना
इश्वर के हर आशीर्वाद का
तुएक हिस्सा बन जाना

थाम के ऊँगली बाबा की
और माँ के आंचल की छाया में
नन्हे नन्हे पग रख कर
जीवन पथ पर आगे बढ़ते जाना

कोई कष्ट तुम्हे ना छु पाए
कोई आंच भी तुम पर ना आये
खुशियों के मोती बिखरे हो
जिस दिशा में भी तुम मुड जाना

ये स्नेह प्यार और आशीर्वाद
तुम पर सबने बरसाया है
एक भोली मुस्कान से तुम
यूँही सब के दिल को भरमाना

हर कामना इच्छा और लक्ष्य
सब पुर्ण तुम्हारे हो जाये
देव मंदिर में आरती की
बस प्रार्थना तुम बन जाना

(स्नेह सहित)

38 comments:

अनूप शुक्ल said...

बेहतरीन! आदि को हमारी तरफ़ से भी जन्मदिन मुबारक!

श्यामल सुमन said...

शुभकामनाएँ वो भी इस अंदाज में। वाह।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

डॉ. मनोज मिश्र said...

आदित्य रंजन (आदि ) के पहले जन्म दिवस पर,अनंत शुभकामनायें .

Anonymous said...

हिन्दी ब्लॉग परिवार के शहज़ादे
तुम जियो हजारो साल

ताऊ रामपुरिया said...

आदि के लिये इस काव्यमयी शुभकामना के लिये बहुत बधाई आपको.

रामराम.

P.N. Subramanian said...

बहुत ही खूबसूरत and innovative

"अर्श" said...

आदि को उसके पहले जन्मदिन पर ढेरो आशीष .... बधाईयाँ...

अर्श

मीत said...

wish to aadi many many return of the day...
nice poetry...
meet

डॉ .अनुराग said...

बेहतरीन! for blog prince.....

जितेन्द़ भगत said...

आदि‍ को ढेरों बधाई:)

स्वप्निल said...

aadi ko anaant shubh lamhe mubarak ke..

Birds Watching Group said...

badhaai janmdin ki dete dkhaa
mil gayaa ji cake hamko
maan ki bhavnaa aur kaamna
de rahi aashirwad tuko

khila de laddoo chhaha
magar muh me dekha angutha aahaa

khush ho gaii tabiyat
falo fulo yahi chaahat

Anonymous said...

happy birthday to you all for the eventful birthday

thanks sharing with us

rajesh ghotikar
6/16 L.I.G. "B"
jawaher nagar
ratlam
09827340835

Anil Pusadkar said...

आदि को हमारी भी ढेर सारी बधाई।

Udan Tashtari said...

बहुत बढ़िया शुभकामना गीत रचा है. आदि को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

Abhishek Ojha said...

हमारी तरफ से भी ढेर साड़ी बधाई और शुभकामनायें .

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

बहुत खूबसूरत अन्दाज है, लेकिन आज फिर मुझे वर्तनी में एक दो जगह लघु और दीर्घ मात्राओं का आपस में बदला प्रयोग खटका. हो सकता है यह गीत की लय बरकरार रखने के लिये किया गया हो.

दिगम्बर नासवा said...

आदि को हमारी तरफ़ से भी जन्मदिन पर ढेरों बधाई!

Sundar tarike se badhai sandesh diya hai aapne.....

Mansoor ali Hashmi said...

happy birthday to dear aditya
with regrds
m.hashmi
mob.09300674622

Ashish Khandelwal said...

अरे वाह.. आदि के लिए इतनी अच्छी कविता.. आदि को जन्मदिन की बधाई.. और आपको भी इस अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए.. मेरे बर्थडे का भी ध्यान रखना.. मैं भी आदि जितना ही क्यूट बच्चा हूं.. :)

समय चक्र said...

आदि के जन्मदिन के अवसर पर ढेरो बधाईयाँ और ढेरो स्नेहिल प्यार. आदि के लिए सुन्दर पंक्तियाँ से परिपूर्ण रचना बहुत अच्छी लगी . धन्यवाद.

Anonymous said...

आदि को हमारी तरफ़ से भी जन्मदिन पर ढेरों बधाई.

Vinay said...

जन्मदिन पर बहुत सुन्दर तोहफ़ा

गौतम राजऋषि said...

अनूठा अंदाज़ शुभकामना का...हमें भी शामिल समझें मैम
आदि को समस्त खुशियां और सफलता मिले

रंजन said...

इस प्यार और आशिष के लिये आप सभी का शुक्रिया.. ब्लोग परिवार ने आदि के प्रथम जन्मदिन को अदभुत बना दिया..

संगीता पुरी said...

वाह !! मेरी ओर से भी आदि को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं।

मोहन वशिष्‍ठ said...

वाह जी वाह आदि इस खुशी के उपहार रूपी गुलदस्‍ते में एक फूल हमारी तरफ से भी स्‍वीकार करना बेहतरीन लिखा है सीमा जी

Gyan Dutt Pandey said...

यह बालक तो हमारा सुपरस्टार है!

PRAN SHARMA said...

TUM JIYO HAZARON SAAL
SAAL KE DIN HON PACHAAS HAZAAR
YUN HEE HANSTE RAHO
MUSKRAATE RAHO
HAR KISEE KAA HRIDAY
TUM LUBHAATE RAHO

@nshu kUmBhat said...

it was a grt poem for our dear aadi......
wish him again happy b'day through this....

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

hamaari aur se bhi aapke hi shabd... praarthit hon....aadi ko tamaam khushiyaan naseeb hon....aur uske liye praathana karne vale ko bhi...!

Mumukshh Ki Rachanain said...

देर से ही सही, आदित्य रंजन (आदि ) के पहले जन्म दिवस पर असीम स्नेह प्यार , आशीर्वाद

आपको भी बधाई आदि के लिए इतनी अच्छी कविता रचने के लिए.
कोई कष्ट तुम्हे ना छु पाए
कोई आंच भी तुम पर ना आये
खुशियों के मोती बिखरे हो
जिस दिशा में भी तुम मुड जाना

पढ़ कर लगा कि महगें तोहफों से तो कहीं वज़नदार आपकी कविता का तोहफा है.

पुनः बधाई

चन्द्र मोहन गुप्त

Science Bloggers Association said...

आदि के लिए ढेर सारा प्यार।
----------
किस्म किस्म के आम
क्या लडकियां होती है लडको जैसी

अभिन्न said...

many happy returns of the day,
but im big confused who is AADI?
.............??????

योगेन्द्र मौदगिल said...

वाहवा... हमारा भी आशीष..........

रावेंद्रकुमार रवि said...

आदि को सब करते हैं प्यार!
तभी का है यह राजकुमार!
इसकी है हर अदा निराली!
इसे देख आती ख़ुशहाली!
आदि सभी का है मनमीत!
हृदय सभी का लेता जीत!

Mukesh Garg said...

aadi ko humari tarf se uske 1st janamdin par dhero subhkanyae or ashirwad.

Shahid Ajnabi said...

आफ़ताब के माफ़िक रोशन रहे आदि
बहारों के दरमियाँ हर दम रहे आदि
ज़िन्दगी की रानाई को करीब से देखे
ताउम्र हँसता मुस्कराता रहे आदि

शाहिद "अजनबी"