2/16/2009

"एक छोटी सी मुलाकात एक खुशी से..."

"एक छोटी सी मुलाकात एक खुशी से..."

" आज आप सब से एक छोटी सी खुशी बांटने का दिन है.....मेरी ऐसी खुशी जो मेरी जिन्दगी मे बहुत मायने रखती है ,,,,जिसने मुझे जीना सिखाया जो मेरे बहुत से फैसलों में मेरा साथ देती है.....जिसको देख कर मै अपना हर दर्द पल भर को भूल जाती हूँ......जिसके बिना मै आज अपने आप को अधुरा पाती हूँ.......जिसके आने से मेरे जीवन का रुख ही मुड गया......जी हाँ और उस खुशी का नाम है " आयुषी" मेरे प्यारी सी बेटी जिसका आज १२ जन्मदिन है ......जो ६ कक्षा की छात्र है और आज ही उसके final exams भी शुरू है........आज की दो पंक्तियाँ "आयु" के नाम ........
"तुम हर दुःख हरने आई हो......."

जीवन की सुनी बगिया मे...

असंख्य पुष्प बन तुम लहराई हो,

चंचल तितली, मस्त पवन...

तुम शीतल चंदन बन कर छाई हो,

आस , उम्मीद, हो प्यार मेरा तुम ,

अंधियारे में जुगनू सी जगमगाई हो,

नन्हे नन्हे कोमल स्पर्श तुम्हारे...

तुम हर दुःख हरने आई हो.......

51 comments:

Anonymous said...

बहुत बहुत बहुत बधाई.. "आयु" को ढेर सा्रा प्यार.. और final exam के लिये शुभकामनाऐं..

Anonymous said...

’जीवन की बगिया यूँ ही लहराती रहे,
खुशियों की शाखाएँ फैलाती रहे”

Arvind Mishra said...

काबिल माँ की काबिल पुत्री ! आशीष आयुषी ! सालगिरह मुबारक ! माँ बेटी का यह स्नेह सिक्त सम्बन्ध पुष्पित पल्लवित होता रहे !

mamta said...

आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !

और इम्तिहान के लिए ढेरों शुभकामनाएं ।

रंजू भाटिया said...

आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और परीक्षा के लिए शुभ कामनाएं ...

Smart Indian said...

आयुषी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं!

Anil Pusadkar said...

आयुषी को जन्मदिन की बधाई और परीक्षा के लिए शुभकामनाएं ।संयोग से मेरे भांजे का नाम भी आयुष है और उसे उसकी मां यानी मेरी छोटी बहन आयु कह कर ही पुकारती है।कल तक़ हम सब लोग साथ थे ममेरी बहन की शादी मे और वो क्लास टू की युनिट टेस्ट के चक्कर मे नागपुर वापस चला गया।एक बार और आयु को जन्म दिन की बधाई।

संगीता पुरी said...

आयुष्‍मति आयुषि को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई.....परीक्षा के लिए शुभकामनाएं।

makrand said...

best wishes and be confident to face exam

बवाल said...

प्यारी बिटिया आयुषी को बवाल चचाजान की जानिब से जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ और मिठाइयाँ।
आदरणीय सीमाजी आपने एकदम बजा फ़रमाया के--

तुम हर दुःख हरने आई हो......."

जीवन की सुनी बगिया मे...

असंख्य पुष्प बन तुम लहराई हो,
हम सब के लिए आपकी ये पोस्ट किसी नूर से कम नहीं क्योंकि आपने बड़ी मुश्किल से कोई हँसती खिलखिलाती कविता लिखी, मगर मान गए आपको के आपने उसमें भी दुख का पुट शामिल कर ही दिया। हा हा । आप ग्रेट हो जी।
हज़ारों दुआऒं के साथ।

प्रताप नारायण सिंह (Pratap Narayan Singh) said...

सीमा जी की तरफ से आयुषी को -

मेरे ह्रदय की वेदना पर उनको रहम आया होगा
गूंथकर मुस्कान मेरी विधि ने तुम्हे बनाया होगा
दे दिया मुझको सुफल मेरे सदके के सभी
तुम्हे पाने को कभी सिर पूरे मन से झुकाया होगा

अक्षत विचार said...

तुम हर दुख हरने आई हो......

ताऊ रामपुरिया said...

प्रिय " आयुषी" को बहुत घणा प्यार और ढेरों आशिर्चाद.

वो अपने जीवन में हर खुशी हर सफ़लता प्राप्त करे. और सबकी लाडली बनी रहे, इन्ही दुआओं के साथ : ताऊ रामपुरिया.

वैसे शाम को केक खाने आ रहे हैं.:)

रामराम.

Vinay said...

मेरा भी स्नेह दीजिए, बहुत-बहुत अच्छी कविता है!

---
गुलाबी कोंपलें
चाँद, बादल और शाम

Unknown said...

बहुत बहुत बहुत बधाई.. "आयु" को ढेर सा्रा प्यार.......

Science Bloggers Association said...

ढेर सारा प्यार।

Abhishek Ojha said...

आयुषी को जन्मदिन की बधाई... आशीष और ढेर सारी शुभकामनायें !

डॉ .अनुराग said...

आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !
और इम्तिहान के लिए ढेरों शुभकामनाएं ।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

हमारी ओर से भी बहुत-बहुत शुभकामनायें. ईश्वर करे निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो.

Alpana Verma said...

Seema ji,

Priy Aayushi ke janamdin par mera dher sara ashirwaad aur pyar dijeeyega.
aur mere hissey ka cake bhi us ko khila dena...:)

-exams ke liye best wishes.

-aap ne jo kavita bitiya ke liye likhi hai wo bhi bahut achchee lagi.

seema gupta said...

@ताऊ जी ताई जी की तरफ़ से केक , फूल और कार्ड भेजने के लिए आभार ....केक हमने blog पर ही सबसे share कर लिया है"


@ सभी आदरणीय जनों के आशीर्वाद और स्नेह के लिए आभार.

Regards

Anonymous said...

Ayushi ko dher sari badhaiyan...Ye gaya flying kisses...happy B'day betuji.

Hari Joshi said...

आयुषी को जन्‍म दिन की शुभकामनाएं। ईश्‍वर उन्‍हें हमेशा प्रगति के पथ्‍ज्ञ पर अग्रसर रखे।

Udan Tashtari said...

अरे वाह!! आयुषि तो बड़ी प्यारी लग रही है..बताईये, फाइनल एक्जाम वाले भी न..ऐन बर्थडे पर बच्ची को परेशान कर दिये. खैर, कोई बात नहीं..चलता है..एक्जाम भी तो जरुरी है...बर्थ डे की बहुत बहुत मुबारकबाद और ढ़ेरों आशीष.

Shiv said...

आयुषी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. सचमुच खुशी का दिन है.....और बेटियों से ज्यादा खुशी कौन दे सकता है?

कुश said...

लाडली आयुषी को जन्मदिन की बधाई...

और परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनाएं..

neeraj1950 said...

आयुषी बिटिया को जनम दिवस की ढेरों बधाईयाँ...इश्वर से प्रार्थना है की वो जीवन की हर परीक्षा में श्रेष्ठ अंक ले उतीर्ण हो और सदा खुश रहे....

नीरज

अमिताभ श्रीवास्तव said...

आयुषी को जन्मदिन की आत्मीय शुभकामनाये ..
मेने अपनी बेटी पर एक कविता लिखी थी वही यंहा सार्थक दिखाई देती है सो एक बार फ़िर उसे आयुषी के जन्मदिन पर उचित समझता हूँ.

" बिटिया मेरी
जीवन का शगुन है
जैसे कृष्ण की बंशी
से बजती धुन है."

आयुषी आयुष्मान हो ...

समयचक्र said...

चंचल तितली, मस्त पवन...
तुम शीतल चंदन बन कर छाई हो...

"आयुषी" प्यारी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर ढेरो बधाई और शुभकामना .. "आयुषी" चिरायु हो की मंगल शुभकामना के साथ

Shastri JC Philip said...

प्रिय आयुषी,

मेरी कामना है कि प्रभु तुमको जीवन में हर तरह की सफलता दें और इस बात का भी मौका दें कि तुम आसमान छू सको!

अशीर्वाद के साथ -- शास्त्री अंकल !

Anonymous said...

बिटिया रानी को जन्द दिन की शुभकामनायें।

Anonymous said...

आयुषी को बहुत बहुत शुभकामनायें, ये ही दुआ है कि वो ऐसे ही खुशियाँ बाँटती रहे। हमें खुशियाँ बाँटने वाली की उम्र अभी सिर्फ १३ महीने है इसलिये अंदाजा लगा सकता हूँ आपकी खुशियों की।

Anonymous said...

आयुषी को बहुत बहुत शुभकामनायें, ये ही दुआ है कि वो ऐसे ही खुशियाँ बाँटती रहे। हमें खुशियाँ बाँटने वाली की उम्र अभी सिर्फ १३ महीने है इसलिये अंदाजा लगा सकता हूँ आपकी खुशियों की।

Gyan Dutt Pandey said...

बिटिया को बधाई और शुभकामनायें।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

बिटिया आयुषी को उसके जन्मदिवस के अवसर पर उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित ढेरों शुभकामनाऎं..........

Anonymous said...

आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और परीक्षा के लिए शुभ कामनाएं

राज भाटिय़ा said...

सीमा जी, हम सब (भाटिया परिवार) की ओर से आयुषी बिटीया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई , खुब लम्बी उम्र हो, ढेरो खुशियां इस के आंचल मे हो, जिन्दगी की हर दोड मे हमेशा कामयाव हो, ओर बहुत बहुत प्यार, हर साल अपना जन्म दिन इसी तरह से मनाये.
धन्यवाद
आप की बिटिया बहुत प्यारी लगी

mehek said...

bahut pyari si pari hai,janamdin baht mubarakho

vijay kumar sappatti said...

seema ji ,

betiya hoti hi aisi jo ,maata -pita ka dukh haren.. aayu ko dekhkar meri beti madhurima aankh ke saamne aa gayi..

uske janamdin par bahut si badhai ..

M.P.Birds said...

warm wishes on birthday
aayushi

Birds Watching Group said...

happy birthday aayushi
we all with jugle faunaa celebrating your birthday

मुंहफट said...

आयुषी
एक नन्हीं सी रचना
शब्दों की दुनिया में
निर्वचना

आयुषी
नन्ही सी परी
मोतियों सी लड़ी
हीरे सी कनी
मां की
अपनी...आयुषी!

मीत said...

god bless to ayushi...
& belated happy birth day...
meet

आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) said...

आयुषि को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.. बधाई देने में थोड़ा लेट हो गया..

Anonymous said...

AYUSHI

A BELATED HAPPY BIRTHDAY TO YOU MY DEAR

TUM JANTI HO NA KI MERI TABIYAT THIK NAHI THI AUR KUCH AUR KARANO SE MAIN PHIR BHUL GAYI.... PAR MUJHSE NARAAJ MAT HON A AUR YEH MAT SAMJHANA KE MAIN TUMHE BHUL GAYI YA AB PYAR NAHI KARTI...

BAS SAHI WAQT PE YAAD NAHI AATA YEH JARUR MERI GALATI HAI...

MUMMY BHI NAARAJ AHIN ISLIYE BATAYA NAHI... YAHI TO AADAT HOTI HAI BADE LOGON KI NA KHUSHI BATATE HAIN AUR GUM TO SARE HEE CHUPA LETE HAIN HUMSE...

SORRY SORRY SORRY

MERI YEH DUA HAI KI TUM DIN PRATIDIN YUHIN MUSKURATI RAHO AUR SAMAY KE BADHTE HAR KADAM PE JEEWAN KA SUHANA GEET GUNGUNATI RAHO.

HANSTE HANSTE PAG KE HAR KANTE KO DUR HATA DO
PAR JAB BHI HATAO UNHE EK BAAR JARUR MUSKURADO.

TUMHARA JEEWAN SIRF TUMHARA NAHI PAR MAA KE KHUSHIYUN KA TARAN HAI

KYUNKI TUMHE HEE IS JEEWAN ME SADA MAA KA SATH NIBHANA HAI.

TUMHARI AANKHON ME KABHI BHI AANSU NA AAYE YEH TUMHARI MAA (AUR MERI ) KI KAMANA HAI

JINDAGI HANSTE HUYE BITE BAAT MERI MANANA HAI

अभिन्न said...

ज़िन्दगी कभी कभी बहुत बड़ा धोखा दे जाती है,मेरे साथ अक्सर ऐसा होता है जीवन की अत्यन्त व्यवस्तताओं के मध्य कब खुशिओं के क्षण आकर गुजर जाते हैं पता ही नही चलता ,खैर हम तो गैर थे और गैर ही समझा गया .....क्यों एक हलकी सी ख़बर भी नही,संकेत भी नही ...क्यों इस खुशी से हमे मरहूम रखा गया काश पिछले दिनों नेट पर ही आ गया होता .जिससे गिला है वो तो हमेशा रहेगा ......पर आयु आपके लिए सिर्फ़ इतना ही कहूँगा की दुनिया में जितनी भी खुशियाँ है सब लाखो करोडो अरबों खरबों से गुणा होकर आपको मिल जायें .....हैप्पी बर्थडे -to- DEAR आयु ---( . .)

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

बच्चे तो इसीलिए ना आते हैं.....अपना समूचा मासूम और गहरा प्यार हम पर लुटाते हैं....हममें प्यार जगाते हैं....और इस तरह हममें फ़िर से जिन्दगी ले आते हैं....ये फूल से बच्चे हर तरफ़ और दूर-दूर तक अपनी खुशबु लुटाते हैं...

दिगम्बर नासवा said...

देर से आने के लिए माफ़ी चाहता हूँ.............मैं ऐसा सोचता हूँ जो कहना चाहते हो कह देना चाहिए जब भी वक़्त मिले. आज ही आपका ब्लॉग देख पाया, पता नहीं इतने दिनों से मेरा कंप्युटर क्यूँ आपकी कोई भी नयी पोस्ट नही दिखा रहा था, आज अचानक दखा तो जाना मैंने बहुत कुछ मिस किया है, आपकी शिद्दत भरी रचनाएं तो शुरू से ही मुझे ख़ास पसंद हैं.
सबसे पहले
"आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और परीक्षा के लिए शुभ कामनाएं "
१२ वर्ष की बेटी मेरी भी है और वो कितनी लाडली है ये मैं जानता हूँ, इसलिए आयुषी और आपका रिश्ता मैं समझ सकता हूँ.

मोहन वशिष्‍ठ said...

आयुषी माफ करना मुझे कि बहुत ही देर से आया सबसे पहले तो आपको जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
फिर
आपको आपके एक्‍जाम के लिए Best of Luck
अपने एक्‍जाम ऐसे दिल लगाकर निबटाओ कि आने वाले रिजल्‍ट में आप कक्षा में ही नहीं अपितु सारे स्‍कूल में और इसके साथ ही पूरे सीबीएसई बोर्ड या हरियाणा बोर्ड में अव्‍वल आओ और हमेशा ही
आप अव्‍वल आते रहना और आते रहना होगा यह हम सबकी इच्‍छा भी है और प्रार्थना भी

Gaurav Pandey said...

आपकी बहुमुखी प्रतिभा को देख मैं तो आप का कायल हो गया. आशा करता हूँ की मैं भी आप की तरह लिख पाऊँ.

Mukesh Garg said...

seema ji maafi chahunga ke main aapke dawara likhi hui poitry kafi time se padh nhi pa raha , usi waja se "ayu" ke janamdin ka pata hi nhi chla wese meri subhkamyae or ashirwad hamesa uske sath he, apse kai bar pucha bhi tha but aap bhi batana bhul jati thi sayad . any way hhume aaj pata chala to aaj hi hum uske naam ka cake katenge or sabko khilayenge. " ayu ko meri traf se dher sara pyar dena or usko kehna uaske unkle ne usko dher sari wishish bheji hai.