2/16/2009

"एक छोटी सी मुलाकात एक खुशी से..."

"एक छोटी सी मुलाकात एक खुशी से..."

" आज आप सब से एक छोटी सी खुशी बांटने का दिन है.....मेरी ऐसी खुशी जो मेरी जिन्दगी मे बहुत मायने रखती है ,,,,जिसने मुझे जीना सिखाया जो मेरे बहुत से फैसलों में मेरा साथ देती है.....जिसको देख कर मै अपना हर दर्द पल भर को भूल जाती हूँ......जिसके बिना मै आज अपने आप को अधुरा पाती हूँ.......जिसके आने से मेरे जीवन का रुख ही मुड गया......जी हाँ और उस खुशी का नाम है " आयुषी" मेरे प्यारी सी बेटी जिसका आज १२ जन्मदिन है ......जो ६ कक्षा की छात्र है और आज ही उसके final exams भी शुरू है........आज की दो पंक्तियाँ "आयु" के नाम ........
"तुम हर दुःख हरने आई हो......."

जीवन की सुनी बगिया मे...

असंख्य पुष्प बन तुम लहराई हो,

चंचल तितली, मस्त पवन...

तुम शीतल चंदन बन कर छाई हो,

आस , उम्मीद, हो प्यार मेरा तुम ,

अंधियारे में जुगनू सी जगमगाई हो,

नन्हे नन्हे कोमल स्पर्श तुम्हारे...

तुम हर दुःख हरने आई हो.......

51 comments:

  1. बहुत बहुत बहुत बधाई.. "आयु" को ढेर सा्रा प्यार.. और final exam के लिये शुभकामनाऐं..

    ReplyDelete
  2. ’जीवन की बगिया यूँ ही लहराती रहे,
    खुशियों की शाखाएँ फैलाती रहे”

    ReplyDelete
  3. काबिल माँ की काबिल पुत्री ! आशीष आयुषी ! सालगिरह मुबारक ! माँ बेटी का यह स्नेह सिक्त सम्बन्ध पुष्पित पल्लवित होता रहे !

    ReplyDelete
  4. आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !

    और इम्तिहान के लिए ढेरों शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  5. आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और परीक्षा के लिए शुभ कामनाएं ...

    ReplyDelete
  6. आयुषी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  7. आयुषी को जन्मदिन की बधाई और परीक्षा के लिए शुभकामनाएं ।संयोग से मेरे भांजे का नाम भी आयुष है और उसे उसकी मां यानी मेरी छोटी बहन आयु कह कर ही पुकारती है।कल तक़ हम सब लोग साथ थे ममेरी बहन की शादी मे और वो क्लास टू की युनिट टेस्ट के चक्कर मे नागपुर वापस चला गया।एक बार और आयु को जन्म दिन की बधाई।

    ReplyDelete
  8. आयुष्‍मति आयुषि को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई.....परीक्षा के लिए शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  9. best wishes and be confident to face exam

    ReplyDelete
  10. प्यारी बिटिया आयुषी को बवाल चचाजान की जानिब से जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ और मिठाइयाँ।
    आदरणीय सीमाजी आपने एकदम बजा फ़रमाया के--

    तुम हर दुःख हरने आई हो......."

    जीवन की सुनी बगिया मे...

    असंख्य पुष्प बन तुम लहराई हो,
    हम सब के लिए आपकी ये पोस्ट किसी नूर से कम नहीं क्योंकि आपने बड़ी मुश्किल से कोई हँसती खिलखिलाती कविता लिखी, मगर मान गए आपको के आपने उसमें भी दुख का पुट शामिल कर ही दिया। हा हा । आप ग्रेट हो जी।
    हज़ारों दुआऒं के साथ।

    ReplyDelete
  11. सीमा जी की तरफ से आयुषी को -

    मेरे ह्रदय की वेदना पर उनको रहम आया होगा
    गूंथकर मुस्कान मेरी विधि ने तुम्हे बनाया होगा
    दे दिया मुझको सुफल मेरे सदके के सभी
    तुम्हे पाने को कभी सिर पूरे मन से झुकाया होगा

    ReplyDelete
  12. तुम हर दुख हरने आई हो......

    ReplyDelete
  13. प्रिय " आयुषी" को बहुत घणा प्यार और ढेरों आशिर्चाद.

    वो अपने जीवन में हर खुशी हर सफ़लता प्राप्त करे. और सबकी लाडली बनी रहे, इन्ही दुआओं के साथ : ताऊ रामपुरिया.

    वैसे शाम को केक खाने आ रहे हैं.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  14. मेरा भी स्नेह दीजिए, बहुत-बहुत अच्छी कविता है!

    ---
    गुलाबी कोंपलें
    चाँद, बादल और शाम

    ReplyDelete
  15. बहुत बहुत बहुत बधाई.. "आयु" को ढेर सा्रा प्यार.......

    ReplyDelete
  16. ढेर सारा प्यार।

    ReplyDelete
  17. आयुषी को जन्मदिन की बधाई... आशीष और ढेर सारी शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  18. आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !
    और इम्तिहान के लिए ढेरों शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  19. हमारी ओर से भी बहुत-बहुत शुभकामनायें. ईश्वर करे निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो.

    ReplyDelete
  20. Seema ji,

    Priy Aayushi ke janamdin par mera dher sara ashirwaad aur pyar dijeeyega.
    aur mere hissey ka cake bhi us ko khila dena...:)

    -exams ke liye best wishes.

    -aap ne jo kavita bitiya ke liye likhi hai wo bhi bahut achchee lagi.

    ReplyDelete
  21. @ताऊ जी ताई जी की तरफ़ से केक , फूल और कार्ड भेजने के लिए आभार ....केक हमने blog पर ही सबसे share कर लिया है"


    @ सभी आदरणीय जनों के आशीर्वाद और स्नेह के लिए आभार.

    Regards

    ReplyDelete
  22. Ayushi ko dher sari badhaiyan...Ye gaya flying kisses...happy B'day betuji.

    ReplyDelete
  23. आयुषी को जन्‍म दिन की शुभकामनाएं। ईश्‍वर उन्‍हें हमेशा प्रगति के पथ्‍ज्ञ पर अग्रसर रखे।

    ReplyDelete
  24. अरे वाह!! आयुषि तो बड़ी प्यारी लग रही है..बताईये, फाइनल एक्जाम वाले भी न..ऐन बर्थडे पर बच्ची को परेशान कर दिये. खैर, कोई बात नहीं..चलता है..एक्जाम भी तो जरुरी है...बर्थ डे की बहुत बहुत मुबारकबाद और ढ़ेरों आशीष.

    ReplyDelete
  25. आयुषी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. सचमुच खुशी का दिन है.....और बेटियों से ज्यादा खुशी कौन दे सकता है?

    ReplyDelete
  26. लाडली आयुषी को जन्मदिन की बधाई...

    और परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  27. आयुषी बिटिया को जनम दिवस की ढेरों बधाईयाँ...इश्वर से प्रार्थना है की वो जीवन की हर परीक्षा में श्रेष्ठ अंक ले उतीर्ण हो और सदा खुश रहे....

    नीरज

    ReplyDelete
  28. आयुषी को जन्मदिन की आत्मीय शुभकामनाये ..
    मेने अपनी बेटी पर एक कविता लिखी थी वही यंहा सार्थक दिखाई देती है सो एक बार फ़िर उसे आयुषी के जन्मदिन पर उचित समझता हूँ.

    " बिटिया मेरी
    जीवन का शगुन है
    जैसे कृष्ण की बंशी
    से बजती धुन है."

    आयुषी आयुष्मान हो ...

    ReplyDelete
  29. चंचल तितली, मस्त पवन...
    तुम शीतल चंदन बन कर छाई हो...

    "आयुषी" प्यारी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर ढेरो बधाई और शुभकामना .. "आयुषी" चिरायु हो की मंगल शुभकामना के साथ

    ReplyDelete
  30. प्रिय आयुषी,

    मेरी कामना है कि प्रभु तुमको जीवन में हर तरह की सफलता दें और इस बात का भी मौका दें कि तुम आसमान छू सको!

    अशीर्वाद के साथ -- शास्त्री अंकल !

    ReplyDelete
  31. बिटिया रानी को जन्द दिन की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  32. आयुषी को बहुत बहुत शुभकामनायें, ये ही दुआ है कि वो ऐसे ही खुशियाँ बाँटती रहे। हमें खुशियाँ बाँटने वाली की उम्र अभी सिर्फ १३ महीने है इसलिये अंदाजा लगा सकता हूँ आपकी खुशियों की।

    ReplyDelete
  33. आयुषी को बहुत बहुत शुभकामनायें, ये ही दुआ है कि वो ऐसे ही खुशियाँ बाँटती रहे। हमें खुशियाँ बाँटने वाली की उम्र अभी सिर्फ १३ महीने है इसलिये अंदाजा लगा सकता हूँ आपकी खुशियों की।

    ReplyDelete
  34. बिटिया को बधाई और शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  35. बिटिया आयुषी को उसके जन्मदिवस के अवसर पर उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित ढेरों शुभकामनाऎं..........

    ReplyDelete
  36. आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और परीक्षा के लिए शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  37. सीमा जी, हम सब (भाटिया परिवार) की ओर से आयुषी बिटीया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई , खुब लम्बी उम्र हो, ढेरो खुशियां इस के आंचल मे हो, जिन्दगी की हर दोड मे हमेशा कामयाव हो, ओर बहुत बहुत प्यार, हर साल अपना जन्म दिन इसी तरह से मनाये.
    धन्यवाद
    आप की बिटिया बहुत प्यारी लगी

    ReplyDelete
  38. bahut pyari si pari hai,janamdin baht mubarakho

    ReplyDelete
  39. seema ji ,

    betiya hoti hi aisi jo ,maata -pita ka dukh haren.. aayu ko dekhkar meri beti madhurima aankh ke saamne aa gayi..

    uske janamdin par bahut si badhai ..

    ReplyDelete
  40. warm wishes on birthday
    aayushi

    ReplyDelete
  41. happy birthday aayushi
    we all with jugle faunaa celebrating your birthday

    ReplyDelete
  42. आयुषी
    एक नन्हीं सी रचना
    शब्दों की दुनिया में
    निर्वचना

    आयुषी
    नन्ही सी परी
    मोतियों सी लड़ी
    हीरे सी कनी
    मां की
    अपनी...आयुषी!

    ReplyDelete
  43. god bless to ayushi...
    & belated happy birth day...
    meet

    ReplyDelete
  44. आयुषि को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.. बधाई देने में थोड़ा लेट हो गया..

    ReplyDelete
  45. AYUSHI

    A BELATED HAPPY BIRTHDAY TO YOU MY DEAR

    TUM JANTI HO NA KI MERI TABIYAT THIK NAHI THI AUR KUCH AUR KARANO SE MAIN PHIR BHUL GAYI.... PAR MUJHSE NARAAJ MAT HON A AUR YEH MAT SAMJHANA KE MAIN TUMHE BHUL GAYI YA AB PYAR NAHI KARTI...

    BAS SAHI WAQT PE YAAD NAHI AATA YEH JARUR MERI GALATI HAI...

    MUMMY BHI NAARAJ AHIN ISLIYE BATAYA NAHI... YAHI TO AADAT HOTI HAI BADE LOGON KI NA KHUSHI BATATE HAIN AUR GUM TO SARE HEE CHUPA LETE HAIN HUMSE...

    SORRY SORRY SORRY

    MERI YEH DUA HAI KI TUM DIN PRATIDIN YUHIN MUSKURATI RAHO AUR SAMAY KE BADHTE HAR KADAM PE JEEWAN KA SUHANA GEET GUNGUNATI RAHO.

    HANSTE HANSTE PAG KE HAR KANTE KO DUR HATA DO
    PAR JAB BHI HATAO UNHE EK BAAR JARUR MUSKURADO.

    TUMHARA JEEWAN SIRF TUMHARA NAHI PAR MAA KE KHUSHIYUN KA TARAN HAI

    KYUNKI TUMHE HEE IS JEEWAN ME SADA MAA KA SATH NIBHANA HAI.

    TUMHARI AANKHON ME KABHI BHI AANSU NA AAYE YEH TUMHARI MAA (AUR MERI ) KI KAMANA HAI

    JINDAGI HANSTE HUYE BITE BAAT MERI MANANA HAI

    ReplyDelete
  46. ज़िन्दगी कभी कभी बहुत बड़ा धोखा दे जाती है,मेरे साथ अक्सर ऐसा होता है जीवन की अत्यन्त व्यवस्तताओं के मध्य कब खुशिओं के क्षण आकर गुजर जाते हैं पता ही नही चलता ,खैर हम तो गैर थे और गैर ही समझा गया .....क्यों एक हलकी सी ख़बर भी नही,संकेत भी नही ...क्यों इस खुशी से हमे मरहूम रखा गया काश पिछले दिनों नेट पर ही आ गया होता .जिससे गिला है वो तो हमेशा रहेगा ......पर आयु आपके लिए सिर्फ़ इतना ही कहूँगा की दुनिया में जितनी भी खुशियाँ है सब लाखो करोडो अरबों खरबों से गुणा होकर आपको मिल जायें .....हैप्पी बर्थडे -to- DEAR आयु ---( . .)

    ReplyDelete
  47. बच्चे तो इसीलिए ना आते हैं.....अपना समूचा मासूम और गहरा प्यार हम पर लुटाते हैं....हममें प्यार जगाते हैं....और इस तरह हममें फ़िर से जिन्दगी ले आते हैं....ये फूल से बच्चे हर तरफ़ और दूर-दूर तक अपनी खुशबु लुटाते हैं...

    ReplyDelete
  48. देर से आने के लिए माफ़ी चाहता हूँ.............मैं ऐसा सोचता हूँ जो कहना चाहते हो कह देना चाहिए जब भी वक़्त मिले. आज ही आपका ब्लॉग देख पाया, पता नहीं इतने दिनों से मेरा कंप्युटर क्यूँ आपकी कोई भी नयी पोस्ट नही दिखा रहा था, आज अचानक दखा तो जाना मैंने बहुत कुछ मिस किया है, आपकी शिद्दत भरी रचनाएं तो शुरू से ही मुझे ख़ास पसंद हैं.
    सबसे पहले
    "आयुषी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और परीक्षा के लिए शुभ कामनाएं "
    १२ वर्ष की बेटी मेरी भी है और वो कितनी लाडली है ये मैं जानता हूँ, इसलिए आयुषी और आपका रिश्ता मैं समझ सकता हूँ.

    ReplyDelete
  49. आयुषी माफ करना मुझे कि बहुत ही देर से आया सबसे पहले तो आपको जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
    फिर
    आपको आपके एक्‍जाम के लिए Best of Luck
    अपने एक्‍जाम ऐसे दिल लगाकर निबटाओ कि आने वाले रिजल्‍ट में आप कक्षा में ही नहीं अपितु सारे स्‍कूल में और इसके साथ ही पूरे सीबीएसई बोर्ड या हरियाणा बोर्ड में अव्‍वल आओ और हमेशा ही
    आप अव्‍वल आते रहना और आते रहना होगा यह हम सबकी इच्‍छा भी है और प्रार्थना भी

    ReplyDelete
  50. आपकी बहुमुखी प्रतिभा को देख मैं तो आप का कायल हो गया. आशा करता हूँ की मैं भी आप की तरह लिख पाऊँ.

    ReplyDelete
  51. seema ji maafi chahunga ke main aapke dawara likhi hui poitry kafi time se padh nhi pa raha , usi waja se "ayu" ke janamdin ka pata hi nhi chla wese meri subhkamyae or ashirwad hamesa uske sath he, apse kai bar pucha bhi tha but aap bhi batana bhul jati thi sayad . any way hhume aaj pata chala to aaj hi hum uske naam ka cake katenge or sabko khilayenge. " ayu ko meri traf se dher sara pyar dena or usko kehna uaske unkle ne usko dher sari wishish bheji hai.

    ReplyDelete

"Each words of yours are preceious and valuable assets for me"